मधेपुर में दो दिनों में पाये गये 20 पॉजिटिव
मधेपुर प्रखंड में कोरोना का कहर जारी है। विगत दो दिनों में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले...
मधेपुर, निज संवाददाता
मधेपुर प्रखंड में कोरोना का कहर जारी है। विगत दो दिनों में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं। बुधवार को रैपिड एंटीजन किट से की गई 129 सैंपल की जांच में 20 लोग कोरोना संक्रमित निकले। बुधवार को मधेपुर पीएचसी एवं सुंदरबिराजित गांव में कोरोना जांच के लिए शिविर लगा। दोनों जगह मिलाकर 129 लोगों के सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई। जिसमें 20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं 2 लोगों के सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। सैम्पल की जांच लैब टेक्नीशियन श्रवण कुमार एवं बलराम कुमार यादव ने किया। जांच कार्य में सहयोग रणविजय कुमार एवं भास्कर कुमार ने किया। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद तथा हेल्थ मैनेजर प्रदीप कुमार ने दी है।
लौकही में मिले दो पॉजिटिव : लौकही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये निर्देश के तहत कोरोना की जांच किये जाने का क्रम जारी है। लौकही सीएचसी में कुल 148 लोगों की जांच की गई। इसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह जानकारी सीएचसी के प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।