Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनी18 blocks will benefit from Western Kosi Canal

पश्चिमी कोसी नहर से 18 प्रखंडों को होगा फायदा मंत्री

सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि बजट में मिथिलावासियों का ख्याल रखा गया है। पहली बार बाढ़ से बचाव के लिए आयरन शीट पाइलिंग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 3 March 2021 04:02 AM
share Share

मधुबनी , हिटी

सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि बजट में मिथिलावासियों का ख्याल रखा गया है। पहली बार बाढ़ से बचाव के लिए आयरन शीट पाइलिंग का इस्तेमाल मधुबनी में कमला बलान तटबंध पर किया जा रहा है।

करीब 48.43 करोड़ की लागत से बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के तहत भूतही बलान बायां तटबंध के कि.मी. 25.00 (रामनगर) से कि.मी. 31.61 घोघरडीहा—निर्मली लिंक रोड तक विस्तारीकरण कार्य को कार्यान्वित कराया जा रहा है।पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का अवशेष कार्य पूर्ण होने पर मिथिला के बड़े हिस्से में, खासकर मधुबनी और दरभंगा जिले में हरित क्रांति लायेगी। इससे मधुबनी जिले के 18 प्रखंड (लौकही, खुटौना, बाबूबरही, फुलपरास, अंधराठाढ़ी, घोघरडीहा, झंझारपुर, लखनौर, राजनगर, खजौली, पंडौल, बेनीपट्टी, हरलाखी, मधवापुर, कलुआही, रहिका, बासोपट्टी, बिस्फी) और दरभंगा जिले के चार प्रखंड (केवटी, मनीगाछी, दरभंगा सदर तथा बेनीपुर) के लाखों किसान लाभान्वित होंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें