मधेपुर में अपहृता बरामद व अपहर्ता गिरफ्तार
मधेपुर में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नीयत से किया गया। घटना 21 अप्रैल को तब हुई जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं। लड़की के पिता ने 24 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई। अपहर्ता सुधीर...

मधेपुर, निज संवाददाता। शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का गांव के ही एक युवक द्वारा कथित तौर पर अपहरण करने का मामला सामने आया है। घटना भेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। लड़की का अपहरण 21 अप्रैल की देर शाम सात बजे उस वक्त कर लिया गया जब वो शौच के लिए घर से निकली थीं। इस संबंध में अपहृत लड़की के पिता ने 24 अप्रैल गुरुवार शाम को भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही एक युवक सुधीर कुमार यादव सहित उसके पांच परिजन को नामजद किया गया है। युवक के परिजनों पर लड़की के अपहरण करने में सहयोग करने व गाली-गलौज करने का आरोप है। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि अपहृता को महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। जबकि अपहर्ता युवक सुधीर कुमार यादव(19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद लड़की को मेडिकल जांच तथा 180 बीएनएसएस तथा 183 बीएनएसएस के तहत बयान के लिए शुक्रवार को भेजा गया है। वहीं अपहर्ता युवक सुधीर कुमार यादव को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।