नाबालिग लड़की का अपहरण
बासोपट्टी के डामु पंचायत के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। वह प्रायोगिक परीक्षा देने बासोपट्टी आई थी। परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी ने उसे स्कॉर्पियो...
बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना के डामु पंचायत के एक गांव से प्रायोगिक परीक्षा देने बासोपट्टी आयी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में परिजन द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में कहा है कि लड़की इंटर की छात्रा है। वह प्रैक्टिकल की परीक्षा देने विद्यालय आयी थी। गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया की जब हम घर से बासोपट्टी जा रहे थे। तो उजला कलर का स्कॉर्पियो गाड़ी पर लड़की को गांव के ही एक युवक जबरन बैठा रहा था। उसके बाद जब आरोपी के घर गए तो सुनीता देवी, संजय कुमार महतो और उनकी लड़की अंजली कुमारी, आशिष मंडल ने लाठी डंडा से मारपीट किया। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।