पंडौल में अंडर-14 के लिए 150 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान मे तीन दिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी के चयन ट्रायल का आयोजन शुरू है। शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय ट्रायल में शनिवार को...
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान मे तीन दिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी के चयन ट्रायल का आयोजन शुरू है। शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय ट्रायल में शनिवार को पंडौल हाई स्कूल मैदान में अंडर 14 वर्ष के खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ । दूसरे दिन ट्रायल खेल का उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के मधुबनी सचिव मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के नाम परिचय से किया । क्रिकेट के लिए ट्रायल देने अंतर जिला अंडर 14 के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिए । इस चयन ट्रायल के लिये जिले से पांच सदस्यीय चयनकर्ता की टिम मैदान में मौजूद थे। सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि यहा से चयनित खिलाड़ी मधेपुरा में नवम्बर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे । उद्घाटन के दौरान खेल मैदान की देखभाल सतीश कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार ठाकुर, बिरेन्द्र कुमार यादव, दिलीप कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।