सर्पदंश से 13 वर्ष के बालक की मौत
हरलाखी प्रखंड के झिटकी गांव में सर्पदंश से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. कासिम के इकलौते पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर रात की बताई गई है। मृतक के परिजनों ने...
हरलाखी प्रखंड के झिटकी गांव में सर्पदंश से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. कासिम के इकलौते पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर रात की बताई गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बालक खाना खाकर पलंग पर सोया हुआ था। रात करीब 10 बजे बालक को विषैले सर्प ने पैर में काट लिया। सर्प काटने के बाद बालक जोर—जोर से चिल्लाने लगा। बालक के परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बासोपट्टी पीएचसी ले गए। परंतु वहां दवा नहीं रहने के कारण डॉक्टरों ने बालक को आगे ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन उसे साहरघाट फिर बेनीपट्टी ले गए। जहां इलाज शुरू होते ही बालक की मौत हो गई। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाई बहनों में इकलौता पुत्र था। जिसके निधन पर परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पंकज चौधरी, मुजिबुल रहमान सहित आस—पास के लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मातमी सन्नाटा पसर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।