कोरोना से संक्रमित 13 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, अब भी बचे हैं 14 मरीज
कोरोना संक्रमित लगातार स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा रहे है। दो दिनों के अंतराल में 23 संक्रमित ठीक होकर घर गए। गुरुवार शाम 13 मरीज नेगेटिव आने के बाद घर गए। अब इस सेंटर में मात्र 14 संक्रमित इलाज...
कोरोना संक्रमित लगातार स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा रहे है। दो दिनों के अंतराल में 23 संक्रमित ठीक होकर घर गए। गुरुवार शाम 13 मरीज नेगेटिव आने के बाद घर गए। अब इस सेंटर में मात्र 14 संक्रमित इलाज के साथ भर्ती है। जिले में कुल पॉजिटिव 257 है। गुरुवार को छोड़े गए 13 लोगों में चनौरागंज के दुर्गानन्द कामत, अरडि़या संग्राम के जुड़ीलाल पासवान एवं शत्रुघ्न पासवान, गोधनपुर के गंगाराम कामत, चोरा महरैल के संजय चौधरी, सिसवा बढ़ही के उपेंद्र यादव, सोहपुर के अब्दुल ओहाव, गोरियाही के योगेंद्र मंडल, नारायणपुर के कैलाश कुमार, सिंदुरपुरा के नईम मंसूरी, दीप के देवन यादव, रतौल के मो. हुसैन एवं गुलाम हसन शामिल है। अस्पताल के डीएस डॉ. किशोर चंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तक कुछ और मरीजों का रिपोर्ट आने की संभावना है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें इस सेंटर से घर भेज दिया जाएगा। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों को विदाई देने के समय कोविड केयर सेंटर पर डीएस डॉ. चौधरी के अलावा डॉ. हाशिमी, डॉ. साहीद, अस्पताल प्रबंधक श्याम चौधरी, सुशील कुमार एवं एएनएन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।