Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनी11 out of 14 wards did not receive tap water

14 में से 11 वार्डों को नहीं मिला नलजल

मधवापुर प्रखंड के मुखियापट्टी पंचायत के कुल 14 वार्डों में से अब तक 11 वार्डों को नल का जल नहीं मिल पाया। वार्ड—13 व 14 महादलित और अल्पसंख्यकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 23 March 2021 10:20 PM
share Share

मधवापुर , शत्रुमर्दन कुमार

मधवापुर प्रखंड के मुखियापट्टी पंचायत के कुल 14 वार्डों में से अब तक 11 वार्डों को नल का जल नहीं मिल पाया। वार्ड—13 व 14 महादलित और अल्पसंख्यकों की बहुलता वाली बस्ती भी ऐसे वार्डों में शामिल हैं। पंचायत के गांवों की कई गलियां तो पक्कीकरण कर दी गई। लेकिन, गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाला संपर्क पथ आज भी आजादी काल की सड़कों की तरह बदहाल है।

इस पर ट्रैक्टर को छोड़ कर अन्य चारपहिया वाहन नहीं जा सकता। रैमा को एनएच—104 से गंगौर में जोड़ने वाली सड़क इसका ज्वलंत उदाहरण है। बेसिक स्कूल से मनोहरपुर मुख्य सड़क तक जाने वाली रैमा की सड़क पर भी चारपहिया वाहन का परिचालन नहीं होता है। इस संबंध में मुखिया रूबी देवी बताती है कि मिली सुविधा के मुताबिक हर संभव कार्य कराया गया है। शेष कार्य भी प्रगति की ओर है। वहीं पूर्व मुखिया प्रत्याशी आरती देवी का मानना है कि सड़क, शिक्षा, बिजली, नलजल आदि क्षेत्र में पंचायत का कार्य असंतोषजनक है। वार्ड—13 के सदस्य रामलक्ष्मण पासवान ने बताया कि नलजल योजना पूरी नहीं होने का कारण कभी सरकार बनी तो कभी संवेदक बने। वहीं समरेन्द्र कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है कि आखिर सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी इस कार्य में लगे लोगों ने इसे चुनौती के रूप में क्यों नहीं लिया। अस्पताल की स्थिति काफी खराब है। उपद्रवियों से बचाने के लिए कैंपस की घेराबंदी की गई। इन तमाम प्रयासों पर उपद्रवियों की संकुचित मानसिकता भारी पड़ रही है। गेट को क्षतिग्रस्त कर गंदगी फैलाने, पोखरा में मवेशी धोने, वहां के माहौल को बिगाड़ने का सिलसिला लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें