Hindi Newsबिहार न्यूज़madhubani pradeep jha meet to gautam adani and invite him in bihar

गौतम अदानी से मिले मधुबनी के प्रदीप झा, मिथिला आने का दिया निमंत्रण

  • उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की क़ाबिलियत और संस्कृति के प्रति गौतम अदानी का अद्भुत लगाव है। यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली और इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध मिथिला कला से सुसज्जित पाग व पेंटिंग भी गौतम अदानी को भेंट किया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 16 Feb 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
गौतम अदानी से मिले मधुबनी के प्रदीप झा, मिथिला आने का दिया निमंत्रण

बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले प्रदीप झा की मुलाकात देश के शीर्ष उद्योगपती गौतम अदानी से हुई है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अदानी को मधुबनी आने का निमंत्रण भी दिया। मधुबनी के संतनगर गांव में रहने वाले प्रदीप झा ने इस मुलाकात को लेकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अदानी ने मिथिला आने का न्योता स्वीकार कर लिया है।

'मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मेरी मुलाकात देश के प्रसिद्ध बिजनेसमैन गौतम अदानी से हुआ। मैंने उन्हें मिथिला की पहचान पाग से उन्हें सम्मानित किया। साथ ही मैंने उनसे आग्रह करते हुए कहा कि बिहार के साथ-साथ मिथिला में बहुत कुछ करने की जरूरत है। मैंने उनसे स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेस की आग्रह किया।''

प्रदीप आगे कहते हैं, '' Adani health city के तत्वावधान में आने वाले समय में एक विश्व स्तर का अस्पताल मिथिला में बनाने का भी आग्रह किया। आपको बता दें कि अदानी हेल्थ सिटी बनाने जा रहे हैं। उसमें गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। यह अस्पताल Mayo Clinic सिंगापुर के साथ मिलकर भारत में हर राज्यों में बनाने की उनकी सोच है। मैंने मधुबनी के लिए उनसे आग्रह किया है।''

प्रदीप झा ने कहा, ''बिहार और मिथिला क्षेत्र के प्रति उनकी सोच अविस्मरणीय है। मिथिला पौराणिक स्थल है। मां जानकी का जन्मस्थली है । बिहार के लोग बेहद सौम्य और अद्भुत प्रतिभा के धनी होते हैं। अदानी समूह में कई बड़े छोटे पद पर बिहार के लोग अच्छा कर रहे हैं। वह जल्द बिहार और मिथिला आएंग। उन्होंने मुझे कहा है।''

ये भी पढ़ें:तीन दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी के साथ, एक दिन छुट्टी, कहां हुआ पति का बंटवारा
ये भी पढ़ें:बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों की संख्या बढ़ी, इन 9 देशों में ज्यादा डिमांड

प्रदीप झा ने बताया कि अदानी ने मिथिला एवं बिहार आने का निमंत्रण बड़े सम्मान से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की काबिलियत और संस्कृति के प्रति उनका अद्भुत लगाव है। यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें