मधेपुरा : नशे की हालत में हंगामा करते एक युवक धराया
आलमनगर में पुलिस ने बाबा धर्मकांटा के पास नशे में हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के अनुसार, युवक का मेडिकल परीक्षण किया गया जिसमें वह नशे की हालत में पाया गया। गिरफ्तार...
आलमनगर । पुलिस ने मुख्यालय स्थित बाबा धर्मकांटा के पास नशे की हालत में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि हंगामा मचाने की सूचना पर गुरुवार की शाम एसआई मो. समीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने आलमनगर स्थित बाबा धर्मकांटा के पास से हंगामा करते हुए एक युवक को पकड़ कर सीएचसी लाया। मेडिकल जांच में युवक नशे की हालत में पाया गया। गिरफ्तार युवक पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह वार्ड नौ का श्याम ऋषिदेव बताया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।