Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsWeekly Meeting for ANMs and CHOs Focuses on Special Vaccination Campaign

विशेष टीकाकरण का द्वितीय चक्र 17 से शुरू होगा

कुमारखंड में सीएचसी में शनिवार को एएनएम और सीएचओ की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में 17 से 22 फरवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान के लिए दिशा निर्देश दिए गए। एएनएम और सीएचओ को पोषण समिति की बैठकें सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 9 Feb 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
विशेष टीकाकरण का द्वितीय चक्र 17 से शुरू होगा

कुमारखंड,निज संवाददाता। सीएचसी में शनिवार को एएनएम और सीएचओ की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एएनएम और सीएचओ को 17 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के द्वितीय चक्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया कि टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी एएनएम और सीएचओ अपने पोषक क्षेत्र में विशेष नजर रखेंगे। एएनएम और सीएचओ को विशेष टीकाकरण को लेकर माइक्रोप्लान दिया गया। बैठक में टीकाकरण ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सभी एएनएम व सीएचओ से कहा गया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति का खाता मुखिया के साथ खुलवा लें। साथ ही निर्देश दिया गया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति की बैठक प्रत्येक माह अपने एचएससी में करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा जन अरोग्य समिति की मासिक बैठक सभी सीएचओ को प्रत्येक माह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डब्ल्यूएचओ के एफएम मोती कुमार झा, बीएचएम बृजेश कुमार, पिरामल से चंदन कुमार, बीएम एंड ईए अजीत गुप्ता, अकाउंटेट सतीश कुमार, एएनएम स्नेहलता सोनी, करिश्मा, बनिता, नीलम, रजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनिका, लवली, गीता, रुपम, गुंजन भारती, नंदनी, नीतू, किरण कुमारी, अनीता कुमारी, रूबी, अनिता, सुधा, अंजू,सीएचओ महान मीणा, पूजा, भूपेन्द्र , प्रीति सहित अन्य सीएचओ व एएनएम मौजूद थी।

फोटो केएमडी 2- सीएचसी में आयोजित बैठक में मौजूद एएनएम व सीएचओ को निर्देश देते पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें