पैक्स कार्यकारिणी सदस्य पद के 84 निर्विरोध निर्वाचित घोषित
कुमारखंड में 17 पैक्स चुनाव के लिए 26 नवंबर को वोटिंग होगी। अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य पद के लिए 214 उम्मीदवार मैदान में हैं। 84 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। चुनाव की सभी तैयारियां...
कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के 17 पैक्स चुनाव को लेकर मैदान में खड़े अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 26 नवंबर को वोटिंग होंगे। सभी 17 पैक्स के लिए पहले चरण में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर अलग-अलग पैक्स से 12 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन वापसी के बाद कुल 56 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। इसके अलावा सदस्य पद पर 4 अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने के बाद 214 सदस्य पद के प्रत्याशी बच गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरओ सह बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि सदस्य पद पर कुल बच गए 214 अभ्यर्थी में से 84 निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं और शेष बचे 130 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। जिनके लिए 26 नवंबर को वोटिंग कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव मैदान में बच गए उम्मीदवार के बीच चुनाव चिह्न आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दी गई है। बूथ को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील श्रेणी में बांट दिया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।