Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTraining Session on Human Trafficking and Child Protection in Kumar Khand

बाल मजदूरी रोक थाम को प्रशिक्षण

कुमारखंड में गुरुवार को मधेपुरा क्रिश्चियन हास्पिटल और न्याय नेटवर्क द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मानव तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह, यौन शोषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
बाल मजदूरी रोक थाम को प्रशिक्षण

कुमारखंड । सीएचसी परिसर स्थित सभा भवन में गुरुवार को मधेपुरा क्रिश्चियन हास्पिटल एवं न्याय नेटवर्क द्वारा दर्जनों आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी के बीसीएम प्रेमशंकर कुमार की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर सिनियर फिल्ड आफिसर अखिलेश साह, प्रोजेक्ट फिल्ड आफिसर उमेश प्रसाद यादव, कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार व एसोसिएट ब्रजेश कुमार द्वारा मानव तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह, यौन शोषण, घरेलू हिंसा, चाइल्ड केयर विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ट्रेनर ने बताया कि समाज में हो रहे मानव तस्करी, बाल विवाह, यौन शोषण, बाल मजदूरी जैसी बातें सामने आती हैं तो तत्काल सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें