Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराTrain Accident in Khagaria Man Severely Injured After Falling from Train

ट्रेन से कटकर एक युवक घायल, किया रेफर

खगड़िया, एक प्रतिनिधि खगड़िया -मानसी रेलखंड के बीच सोमवार को ट्रेन से कटकर

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 22 Nov 2024 06:31 PM
share Share

खगड़िया, एक प्रतिनिधि खगड़िया -मानसी रेलखंड के बीच सोमवार को ट्रेन से कटकर एक युवक घायल हो गया। घायल व्यक्ति नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत

मानपुर गांव निवासी लखन राजवंशी का 36 वर्षोय पुत्र अखिलेध राजवंशी बताया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि किलोमीटर नंबर-122/ 24 के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से गिरने की सूचना मिलने मिली। सूचना के अनुपालन में एएसआई रणवीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति खगड़िया - मानसी के बीच किलोमीटर नंबर 122/27-122/29 के बीच अप लाइन के दक्षिण चित अवस्था में पड़ा है। उसका दोनों पैर जंघा से कट कर अलग हो गया है । दोनों पर अप -डाउन लाइन के बीच में पड़ा हुआ था। उक्त व्यक्ति जीवित है। तत्पश्चात एंबुलेंस के लिए 102 पर कॉल किया गया।, एंबुलेंस आने के उपरांत हम सभी स्टाफ तथा अन्य लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भागलपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। चूंकि मामला नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है। इसलिए इसकी सूचना नगर थाना खगड़िया को भी दे दी गई। घायल व्यक्ति के पास से एक आधार कार्ड मिला। घायल व्यक्ति के पास से मौके पर कोई यात्रा टिकट नहीं मिला। गिरियक थाना से संपर्क कर उक्त घायल व्यक्ति के परिजन में उनकी पत्नी ममता देवी को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि उसका पति त्रिपुरा में ईट भट्ठा में काम करते हैं तथा वह गाड़ी पकड़कर अपने एक साथी तारकुन मांझी ,घर- अमरपुर, थाना -नहर मुफस्सिल, जिला- नवादा (बिहार ) के साथ घर आ रहा था । उक्त साथी से संपर्क करने पर बताया कि हम सभी त्रिपुरा से ईट भट्ठा से काम करके गाड़ी संख्या -15626 अगरतला-देवघर से घर आ रहे थे। उक्त गाड़ी खगड़िया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर आई थी।,हमलोग पिछे के जनरल डब्बा में थे। खगड़िया स्टेशन पर आने के बाद ओ उतरकर चला गया, हमलोग नींद में थे। तभी गाड़ी खुल गई। हमलोग गाड़ी में ही चल दिए। उक्त व्यक्ति के बारे में उसकी पत्नी तथा साथ आ रहे व्यक्ति से पूछने पर बताया कि उनका दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है। सादर अस्पताल खगड़िया द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से भागलपुर भेज दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें