सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से गांव में मातम
पूर्णिया जिला के अरार थाना क्षेत्र के कंटाही वार्ड 6 में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में सूरज ऋषिदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि ऋषिदेव ने अस्पताल में दम तोड़...
ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।पूर्णिया जिला क्षेत्र में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से अरार थाना क्षेत्र के कंटाही वार्ड 6 में मातम छाया हुआ है। सड़क हादसे में मरने वाला दोनों युवक अरार के कंटाही वार्ड 6 का बताया गया है। शनिवार की देर शाम दोनों युवकों का शव गांव लाया गया। युवकों का शव गांव लाए जाने के बाद से माहौल गमगीन बना हुआ है। गांव से एक साथ दो युवकों की अर्थी उठने से लोग सदमे में हैं। बताया गया कि कंटाही वार्ड 6 के तीन युवक बाइक पर सवार होकर पूर्णिया जा रहा था। रास्ते में पूर्णिया जिले के बड़हड़ा कोठी थाना क्षेत्र के दीवरा बाजार के समीप बाइक पुल से टकरा गया। हादसे में सूरज ऋषिदेव (24) की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार रवि ऋषिदेव (22) और आजाद कुमार (23) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया। इलाज के क्रम में रवि ऋषिदेव की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि सिर में गहरा जख्म लगने से आजाद कुमार की स्थिति नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।