Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTragic Road Accident Claims Life of 19-Year-Old Gulshan Kumar in Kumar Khand

युवक का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

कुमारखंड के वार्ड 12 निवासी 19 वर्षीय गुलशन कुमार की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बहन के ससुराल जा रहा था जब उसकी बाइक एक अनियंत्रित बाइक से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 19 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on

कुमारखंड, निज संवाददाता। सड़क हादसे में मौत का शिकार बने युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुमारखंड के रौता पंचायत स्थित वार्ड 12 निवासी अरुण साह के 19 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार की शुक्रवार को बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि रौता वार्ड 12 निवासी गुलशन कुमार शुक्रवार को अपने पड़ोसी की बाइक लेकर अपनी बड़ी बहन जुली कुमारी के सुसराल बिहारीगंज थाना क्षेत्र के पडरिया गांव मकर संक्रांति का संदेश लेकर जा रहा था। बिहारीगंज थाना के लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप पहुंचा कि सामने से जा रही अनियंत्रित बाइक की टक्कर होने से गुलशन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक बाइक का चालक भी दुर्घटना में घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। गुलशन का शव शनिवार को रौता वार्ड 12 पहुंचेते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां अनिता देवी, बड़ी बहन जुली कुमारी, छोटी बहन गीता कुमारी की चीख- पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक के पिता अरुण कुमार साह दिल्ली में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली से घर लौट रहे पिता के आने के बाद ही गुलशन कुमार का दाह संस्कार किया जाएगा। सूचना मिलते ही समाजसेवी रणधीर कुमार ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। मौके पर अजय कुमार, अमरेंद्र साह, अमरदीप कुमार, रुपेश कुमार, सागर कुमार, बीरेंद्र कुमार, गोपाल साह साह आदि मौजूद रहे।

फोटो - रौता स्थित आवास पर रोते-बिलखते मृत युवक के परिजनों व ढांढस बंधाते समाजसेवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें