डूबने से एक युवक की हुई मौत, दो बचे
मधेपुरा के गोशाला स्थित गुमटी नदी में डूबने से 15 वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ छठ घाट बनाने के बाद नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर चंदन डूब गया, और उसके दोस्तों ने उसे...
मधेपुरा, हिटी। शहर के गोशाला स्थित गुमटी नदी में डूबने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गयी। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूब रहे दो युवकों को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। छठ घाट बनाने के बाद नदी में नहाने के दौरान हादसा होने की बात कही जा रही है। बताया गया कि शहर के आजाद नगर वार्ड आठ निवासी नंद किशोर ठाकुर का पुत्र चंदन कुमार (15) अपने दो अन्य साथियों के साथ बुधवार को गोशाला स्थित गुमटी नदी के पास छठ घाट बनाने गया था। छठ घाट बनाने के बाद वह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने लगा। इसी दौरान मृतक चंदन गहरे पानी में चला गया। अपने साथ को डूबते हुए उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच आदर्श नगर वार्ड निवासी सुभाष कुमार के पुत्र सत्यम कुमार और संजय यादव का पुत्र सुधांशु कुमार उसको बचाने की कवायद में लग गए। स्थानीय लोगों के अनुसार अपने साथी को बचाने के दौरान सत्यम और सुधांशु भी गहरे पानी में चले गए। तीनों युवक डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को डूबते पुलिस- प्रशासन को तत्काल घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन मृतक चंदन नदी में लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद चंदन कुमार को नदी से बाहन निकाला गया। आनन- फानन में पुलिस ने चंदन को सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।