युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, मातम
आलमनगर के करुणा बासा के 27 वर्षीय युवक दिलवर कुमार की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह 29 दिसंबर को बाजार से लौटते समय घायल हुआ और बुधवार को शव गांव लाया गया। दिलवर तीन भाइयों और एक बहन में...
आलमनगर। प्रखंड के करुणा बासा के रहने वाले एक युवक की तेलंगाना में हुई मौत के बाद शव शव बुधवार की देर शाम गांव लाया गया। युवक की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। बताया गया कि तेलंगाना में 29 दिसंबर की शाम बाजार से खरीदारी कर अपने कमरे पर आने के दौरान सड़क हादसा में युवक दिलवर कुमार (27) की मौत होने की बात कही गयी है। मृतक दिलवर कुमार नगर पंचायत आलमनगर अंतर्गत करुणा बासा वार्ड 17 के हलधर सिंह का पुत्र बताया गया है। परिजनों ने बताया कि वह तेलंगाना के सिद्धीपेट जिला के मूलगु थाना क्षेत्र में कुत्तूर इलाके के एक बीज कंपनी में काम करता था। उसकी शादी 2022 में हुई थी। मृतक तीन भाई और एक बहन में अपने माता-पिता का सबसे छोटा संतान बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।