सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, तीन गंभीर
ग्वालपाड़ा के अरार थाना क्षेत्र में एक तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने...

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी। जबकि तीन युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस गश्ती दल ने तीनों युवकों को सीएचसी लाया। स्थिति गंभीर देख तीनों को जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मृतक बाइक चालक मोहरील मंडल (25) अरार थाना क्षेत्र के डेफरा वार्ड 10 का रहने वाला है। हादसे में घायल बुधन कुमार डेफरा वार्ड 9, रामवृक्ष कुमार डेफरा वार्ड 5 और नंदन मंडल बिशनपुर अरार गांव का रहने वाला है। बताया गया कि हादसे की चपेट में आए चारों युवक दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर करीब साढ़े आठ बजे रात में रेशना बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में काली स्थान के समीप एनएच 106 पर सामने से तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक पर सवार चारों युवकों को कुचल दिया। घटना के बाद स्कॉर्पियो वाहन मधेपुरा की तरफ भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के करुण विलाप से माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतक के पिता वकील मंडल, मां मंजुला देवी और पत्नी चंद्रकला देवी घटना के बाद से बदहवास नजर हैं। मृतक के दोनों बेटे भी परिजनों के साथ सुबक रहे हैं। ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र यादव और राकेश कुमार ने बताया कि मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार की सारी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। हादसे में सब कुछ उजड़ गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।