Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTragic Accident Claims Life of Paper Hawker Jogendra Mandal in Singheshwar

दुघर्टना में घायल हॉकर की इलाज के दौरान मौत

सिंहेश्वर के लालपुर रोड पर हुई एक दुर्घटना में पेपर हाकर जोगेंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई। वे चार दिनों तक कोमा में रहे। इस दुर्घटना में अन्य दो लोग भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 23 Feb 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
दुघर्टना में घायल हॉकर की इलाज के दौरान मौत

सिंहेश्वर । थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर लालपुर रोड पर पिछले दिनों हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पेपर हाकर जोगेंद्र मंडल की इलाज के दौरान पटना में शनिवार को मौत हो गयी। वह चार दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। दुर्घटना में ब्रेन हेमरेज होने से जोगेंद्र कोमा में चले गए थे। काफी मशक्कत के बाद भी पेपर हाकर को बचाया नहीं जा सका। मालूम हो कि सिंहेश्वर- लालपुर रोड पर तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से सरोपट्टी वार्ड तीन निवासी जोगेंद्र मंडल गंभीर रूपसे घायल हो गया था। दुर्घटना में बाइक सवार रामपट्टी निवासी मिट्ठी कुमार व सरोपट्टी निवासी अमन भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जोगेंद्र मंडल की मौत होने की सूचना मिलने के बाद शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ग्राम कचहरी में उप सरपंच संतोष कुमार सिंह, न्याय सचिव मनोज मंडल, रंजना देवी, उमेश राजभर रुणो देवी, बोकु राम, गोपाल ऋषिदेव, बिंदेशवरी मंडल आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें