आलमनगर बाजार में सड़क जाम से आमजन हो रहे त्राहिमाम
आलमनगर बाजार में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन, राहगीर और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार को...
आलमनगर । एक संवाददाता आलमनगर बाजार में मुख्य सड़कों पर दिन प्रतिदिन जाम की समस्या जटिल होती जा रही है। बावजूद अधिकारी व प्रशासन के लोग उदासीन बने हैं। जिसका खामियाजा हर रोज सैकड़ो लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आलमनगर बाजार में कई जगहों पर हरेक दिन कई बार अचानक जाम की नौबत आ जाती है। जिसमें फंसने से आमजन सहित राहगीर, क्रेता, स्कूली बच्चे, सरकारी सेवक आदि को भुगतना पड़ रहा है। इतना हीं नहीं कभी-कभी मरीज लगा एंबुलेंस को भी जाम में फंसने से मरीज के लिए खतरा की स्थिति बन जाती है। बावजूद इन जटिल समस्या को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया जा सका है। शनिवार को भी आलमनगर बाजार में लगी भीषण जाम में सैकड़ो भाई को बहन सवार लोग लंबे समय तक जूझते रहे। जहां एक भी अधिकारी व पदाधिकारी नहीं देखा गया। विडंबना है कि हर रोज बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ जुटने के बावजूद मुख्य बाजार में नो एंट्री लगाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। नो एंट्री नहीं लगने से बाईपास रहने के बावजूद हल्की से भारी वाहन मुख्य बाजार होकर हीं गुजराती रहती है। जिस कारण जाम लगना लाजमी है। जबकि नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में हर बार अतिक्रमण मुक्ति की चर्चा तो होती है, लेकिन बैठक के बाद उस एजेंडे को ठंडा बस्ता में डाल दिया जाता है। जबकि इस जटिल समस्या को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता अनिवार्य बताई जा रही है। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर जल्द हीं सड़क किनारे से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और जाम की समस्या को दूर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।