Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsThe dream of filling up the NH could not be fulfilled

एनएच से फर्राटा भरने का सपना नहीं हो सका पूरा

मधेपुरा| मनीष सहाय वर्मा कोसी क्षेत्र को आवागमन की दृष्टिकोण से बेहतर सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 11 Jan 2021 11:23 PM
share Share
Follow Us on
एनएच से फर्राटा भरने का सपना नहीं हो सका पूरा

मधेपुरा| मनीष सहाय वर्मा

कोसी क्षेत्र को आवागमन की दृष्टिकोण से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भले ही एनएच 106 और एनएच 107 की सौगात दी गयी। लेकिन इस एनएच को राष्ट्रीय राज मार्ग की सूरत में लाने को लेकर न तो ईमानदार प्रयास किया और न ही संवेदनशीलता दिखायी गयी। लिहाजा दो दशक बीतने के बाद भी इस इलाके के लोगों का राष्ट्रीय राज मार्ग से फर्राटा भरने का सपना आज तक पूरा नहीं हो सका है।

इन दोनों सड़कों की स्थिति पर गौर करें तो कोसी क्षेत्र के लोगों को इन दोनों एनएच से फर्राटा भरने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि जिला प्रशासन ने पिछले दिनों एनएच 106 और एनएच 107 के निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत दी है।

सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जाने वाला बीरपुर से बीहपुर एनएच 106 की हालत यह है कि निर्माण कार्य शुरू होने के चार साल बीतने के बाद चार किलोमीटर सड़क निर्माण भी कार्य सही तरीके से पूरा नहीं किया जा सका है। जबकि इस इलाके का लाईफ लाइन कहा जाने वाले महेशखुंट-पूर्णिया वाया सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 में तो प्रारंभिक दौर का काम भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।

शुरूआती दौर में ही हांफता नजर आ रहा सड़क निर्माण कार्य:इस इलाके के लोगों के लिए लाइफ लाइन कहा जाने वाला एनएच 107 का निर्माण कार्य तो शुरू किया गया लेकिन शुरूआती दौर में ही निर्माण की रफ्तार हांफता नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि इस सड़क से बेहतर आवागमन का सपना पूरा होने में लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। सड़क निर्माण पूरा होने को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताते हैं।

पहले तो जमीन अधिग्रहण का हवाला देकर लंबे समय तक निर्माण कार्य को अधर में रखा गया। इसके बाद सड़क किनारे पेड़ को हटाने के मामले में फंसी पेंच के कारण वर्षों तक काम ठप रहा। पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू तो किया गया। लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने के नाम पर निर्माण एजेंसी बस औपचारिकताएं पूरी कर रही है। काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि एक साल से अधिक समय बीतने को है लेकिन अभी तक कहीं भी मेटल सही तरीके से बिछाने का काम शुरू नहीं हो पाया है।

महेशखुंट से पूर्णिया वाया सहरसा-मधेपुरा 180 किलोमीटर सड़क को तीन डिवीजन के अंदर में रखा गया है। माली चौक 30.3 किलोमीटर से 100 किलोमीटर राजपुर तक रोड मधेपुरा एनएच डिवीजन में है। राजपुर से आगे 101 किलोमीटर से 180 किलोमीटर पूर्णिया तक पूर्णिया डिवीजन में है। एनएच 107 के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गैमन इंडिया को सौंपी गयी है। निर्माण में 736 करोड़ रुपये खर्च होगा।

मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 की जर्जर स्थिति, दुर्घटना की बनी रहती है आशंका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें