Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTeachers and Staff Demand Regular Salaries in Bihar Protest in Patna

नियमित वेतनमान को ले पटना रवाना हुए शिक्षक

मधेपुरा के बीएनएमयू के शिक्षक और कर्मचारी नियमित मासिक वेतन की मांग को लेकर पटना रवाना हुए। धरना प्रदर्शन में करीब पांच सौ शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 13 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
नियमित वेतनमान को ले पटना रवाना हुए शिक्षक

मधेपुरा निज प्रतिनिधि। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए नियमित मासिक वेतन की मांग को लेकर बीएनएमयू के शिक्षक और कर्मचारी पटना रवाना हुए। पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन मे बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक और कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के बीएनएमयू इकाई के करीब पांच सौ शिक्षक और कर्मचारी बस और ट्रेन से पटना रवाना हुए। संघ के अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार यादव एवं महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विद्यानंद झा ने बताया कि कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर वित्त रहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों के लिए नियमित मासिक वेतन सरकार को करना चाहिए और हम पूरी ताकत के साथ इस बिंदु पर शिक्षा कर्मियों के साथ मजबूती के साथ रहेंगे। प्रो. अरविंद कुमार यादव ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी को अनुदान के बदले नियमित मासिक वेतन देने की घोषणा करें अन्यथा विवस होकर वितरहित शिक्षक एवं कर्मी आगामी बजट सत्र के बाद वितरहित शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें