Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTeacher Training Program Organized by Lions Club at Kirana Public School Madhepura

बदलते परिवेश में छात्र-छात्राओं को दें बेहतर दिशा

मधेपुरा के किरण पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब द्वारा दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलापाल गणवंत मल्लिक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। जिलापाल ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 19 Jan 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा। किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा में लायंस क्लब के द्वारा दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलापाल गणवंत मल्लिक, रीजनल चेयरपर्सन डॉ. डीके सिंह, रिसोर्स पर्सन पूनम राज, चार्ट प्रेसिडेंट डॉ एस एन यादव, जोनल चेयरपर्सन चंद्रशेखर कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव डॉ संजय कुमार और विद्यालय प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर सेअतिथियों को बुके और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। मौके पर जिलापाल गणवंत मल्लिक ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में छात्र-छात्राओं को एक बेहतर दिशा देने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि शिक्षक भी बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए उसे सही राह पर ले जाए। विद्यालय प्रबंधक अमन प्रकाश ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि इस बार के लायंस क्लब का लायंस क्वेस्ट में मेजबानी कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक और भी बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं का दिशा-निर्देशन कर पाएंगे। कार्यक्रम में लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू, उपाध्यक्ष इंद्रनील घोष, राजेश कुमार, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. राजकिशोर सिंह, बबलू सिंह, सुमन पोद्दार, विकास सर्राफ, अर्पणा कुमारी, सुधाकर पांडे, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें