तेज धूप से बीमारी की चपेट में आने लगे लोग
मधेपुरा में तेज धूप और गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ओपीडी में सर्दी, बुखार, उल्टी, दस्त और शुगर के मरीजों की भीड़ देखने को मिली। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने और...

मधेपुरा, संवाद सूत्र। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे से पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार रही। ओपीडी जनरल कक्ष के बाहर लाइन में रहे मरीजों को भीड़ के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के जनरल वार्ड में सोमवार को चार चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात रहें। चिकित्सक डॉ. इंद्रभूषण कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी और बुखार से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा उल्टी -दस्त के साथ-साथ शुगर और बीपी के मरीज भी इलाज कराने ओपीडी पहुंचे।
डॉ. इंद्रभूषण ने बताया कि तेज धूप और गर्म हवा लोगों की सेहद पर भारी पड़ रहा है। लोगों को खान पान में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा धूप में अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले। आवश्यक पड़ने पर छाता, टोपी, गमछा सिर पर रखकर ही घर से बाहर निकले। तरबूज, पपीता, बेल का रस, गन्ने का रस का ज्यादा सेवन करें। ओपीडी के शिशु रोग कक्ष में भी मरीजों की भीड़ रही। परिजन अपने बच्चों को लेकर इलाज कराने शिशु कक्ष के बाहर कतार में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। शिशु रोग कक्ष में ज्यादातर बच्चे सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. यश शर्मा ने बताया कि बढ़ती गर्मी में छोटे बच्चों को ज्यादा ठंडे पानी से नहीं नहलाएं। इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को उल्टी-दस्त से पीड़ित आधा दर्जन मरीज भर्ती कराए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।