Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsStrict Action Against Irregularities in PM Housing Scheme Selection DM Urges Swift Survey Completion

सर्वे में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन में गड़बड़ी होने पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने पात्र लाभुकों का सर्वे कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया और अनियमितता की स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
सर्वे में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने पात्र लाभुकों का चयन करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीएम आवास योजना के सर्वे के कार्य पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी है। झल्लू बाबू सभागार में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की डीएम ने समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना पर डीएम का विशेष नजर रही। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने आवास योजना के लिए पात्र लाभुकों का सर्वे का कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभुक सर्वे से वंचित नहीं रहे। सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर सर्वे के कार्य को पारदर्शिता पूर्वक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उप विकास आयुक्त और निदेशक डीआरडीए को भी निर्देश दिया गया कि जिला स्तर से भी जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जिले का कुल टारगेट 21068 है। उनमें से अबतक मात्र 11322 का चयन हुआ है। उन्होंने 28 फरवरी तक सभी लक्ष्य करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन्हें प्रथम किस्त की राशि 2024-25 में दी जा चुकी है उन आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कुमारखंड, पुरैनी और मुरलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया गया की आवास योजना में तेजी लाएं। डीएम ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, पंचायती राज विभाग आदि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, निदेशक डीआरडीए पुरूषोत्तम त्रिवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार घोष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें