शहर के मुख्य बाजार से हटाया गया अतिक्रमण
सिंहेश्वर में शुक्रवार को मुख्य बाजार में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा और थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने पुलिस के साथ...
सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर मुख्य बाजार में शुक्रवार को सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा और थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम पुलिस फोर्स के साथ बाजार में सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती दिखायी। इस दौरान रोड नंबर 18 में महावीर चौक से शर्मा चौक और एनएच 106 में सुखासन मोड़ से दुर्गा चौक तक सड़क किनारे सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गयी। सड़क की जमीन पर लगाए गए शेड पर बुलडोजर चलाया गया। जानकारी हो कि सीएम के संभावित दौरा को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने दुकानदारों को खुद से सड़क की जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार, पोस्ट आफिस रोड, ब्लॉक रोड, दुर्गा चौक और महावीर चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रशासनिक कवायद शुरू की गयी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन पर बनाए गए दुकान और घर का छज्जा और शेड जेसीबी से तोड़ा गया। इतना ही नहीं दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने सड़क पर जमा किए गए गिट्टी, बालू और मिट्टी भी हटाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराना सरकार की प्राथमिकता है। सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी।
फोटो:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।