Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSintho Wins Bid for Mahashivratri Fair in Singheshwar with 1 16 Crore

सिंहेश्वर:1.16 करोड़ रुपये में हुआ सिंहेश्वर मेला का डाक

सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेले के डाक के लिए हुई नीलामी में जितेंद्र कुमार उर्फ सिंटू ने 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार की बोली लगाकर डाक अपने नाम किया। मेले की तैयारी में दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
सिंहेश्वर:1.16  करोड़ रुपये में हुआ सिंहेश्वर मेला का डाक

मधेपुरा/ सिंहेश्वर, निज संवाददाता । बाबा नगरी सिंहेश्वर में एक महीने तक लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के डाक को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम के कक्ष में वीडरों क ो आमंत्रित किया गया। इसमें सबसे अधिक एक करोड़ 16 लाख 30 हजार की बोली लगा कर जितेंद्र कुमार उर्फ सिंटू ने सिंहेश्वर मेला का डाक अपने नाम कर लिया। इससे पहले मेला डाक की प्रक्रिया में जितेंद्र कुमार उर्फ सिंटू, त्रिलोकनाथ मिश्रा एवं सोनू कुमार ने अलग-अलग जमानत की राशि 29 लाख, 3 हजार 750 रुपया जमा कर शामिल हुए। नीलामी के पांच राउंड तक बोली लगायी। इसमें पहले बीडर के रूप में सोनू कुमार ने एक करोड़ 16 लाख 28 हजार, त्रिलोकनाथ मिश्रा ने एक करोड़ 16 लाख 29 हजार तक की बोली लगाई। सबसे अंत में 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार की बोली लगा कर जितेंद्र कुमार उर्फ सिंटू ने मेला का डाक अपने नाम कर लिया।

स्टाम्प शुल्क आठ प्रतिशत जोड़ कर कुल 1 करोड़ 25 लाख 60 हजार 4 सौ रुपया एक मुश्त जमा करने पर जितेंद्र कुमार उर्फ सिंटू को मेला की बंदोबस्ती सौंपी गई। जानकारी हो कि इससे पूर्व मेला के डाक को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार तीन तिथि निर्धारित की गयी थी। लेकिन किसी भी तिथि पर एक भी वीडर ने डाक में भाग नहीं लिया। मालूम हो कि जिला प्रशासन क ी पहल पर मेला के डाक को लेकर कुछ नियमों में फेरबदल करते हुए फिर से डाक की तिथि तय क ी गयी।

मेले क ी तैयारी में जुटे दुकानदार : मधेपुरा। महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले क ो लेकर दुकानदारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मेला ग्राउंड में दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाना शुरू कर दिया है। मेले में इस बार दो थियेटर, मछली जलपरी, चार धाम, विभिन्न प्रकार के झूले, मीना बाजार, डिज्नीलंैड आदि मेले का मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा।

मेला के लिए डाक फाइनल होने के बाद मेला मालिक जितेन्द्र कुमार सिंटू ने गुरूवार क ो सिंहेश्वर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। गुरुवार के बाद शुक्रवार से मेले क ी तैयारी जोर पकड़ने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें