Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsShopkeepers Protest Against Lalit Dharmshala Trust in Singheshwar Market

ललित धर्मशाला के दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन

सिंहेश्वर मुख्य बाजार में ललित धर्मशाला न्यास के खिलाफ दुकानदारों का आक्रोश फुट पड़ा। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना दिया और शिकायत की कि लाखों रुपये अग्रिम देने के बाद भी उन्हें सुविधाएं नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 12 Jan 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर। निज संवाददाता। सिंहेश्वर मुख्य बाजार में ललित धर्मशाला न्यास के खिलाफ शनिवार को दुकानदारों का आक्रोश फुट पड़ा। धर्मशाला की व्यवस्था के खिलाफ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर धरना पर बैठ गए। दुकानदारों का आरोप है कि लाखों रुपए अग्रिम देने के बाद मासिक भाड़ा के रूप में हजारों रुपए देने पर भी सुविधा नहीं मिल रही है। शनिवार को ललित धर्मशाला स्थित दुकानदारों ने दुकान के आगे सब्जी दुकानें लगाए जाने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रख विरोध जताया। दुकानदारों ने बताया कि ललित धर्मशाला न्यास समिति द्वारा सभी को पक्का दुकान आवंटित है। इन दुकानों के आगे खुदरा सब्जी दुकानें लगायी जा रही है। इससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। बताया कि सभी सब्जी दुकानदारों से रुपए वसूला जाता है और ललित धर्मशाला न्यास समिति की मुहर लगी सादा पेपर वाला रसीद दिया जाता है। दुकानदारों के ललित धर्मशाला न्यास समिति के सचिव अशोक भगत और सदस्य मुकेश कुमार मुन्ना के समक्ष सारी बातें रखी। सचिव एवं सदस्य ने दुकानदारों को आश्वस्त किया गया कि उनकी दुकानों के आगे सब्जी या अन्य कोई दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जबरन कोई दुकान लगाएगा तो इसके लिए विधिवत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को पत्र भेज कारवाई का अनुरोध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें