Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराSevere Crop Damage in Alamnagar Due to Dana Storm

दाना तूफान से धान की फसल को क्षति

आलमनगर में दाना तूफान के कारण तेज हवा और बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसान पहले से ही सूखा और बाढ़ से प्रभावित थे, और अब तूफान ने उनकी फसल की स्थिति को और खराब कर दिया है। कई पंचायतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 28 Oct 2024 12:48 AM
share Share

आलमनगर, एक संवाददाता। दाना तूफान के कारण तेज हवा और बारिश से प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंची है। जिससे किसान आहत हैं। किसान जहां सुखाड़ और बाढ़ की मार से उबर नहीं सके, वहीं कुछ दिनों में फसल तैयारी क ी आस में बैठा किसानों को दाना तूफान की मार झेलनी पड़ी। बीते बुधवार की रात आई दाना तूफान से नगर पंचायत आलमनगर सहित खुरहान, बसनवाड़ा, बिषपट्टी, सिंहार, नरथुआ-भागीपुर, बड़गांव, इटहरी, कुंजौड़ी, गंगापुर, खापुर और किशनपुर-रतवारा पंचायत क्षेत्र में लगा धान का अधिकांश फसल नुकसान हो गया। मामले में बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दाना तूफान को लेकर विभाग की ओर से किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें