दाना तूफान से धान की फसल को क्षति
आलमनगर में दाना तूफान के कारण तेज हवा और बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसान पहले से ही सूखा और बाढ़ से प्रभावित थे, और अब तूफान ने उनकी फसल की स्थिति को और खराब कर दिया है। कई पंचायतों...
आलमनगर, एक संवाददाता। दाना तूफान के कारण तेज हवा और बारिश से प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंची है। जिससे किसान आहत हैं। किसान जहां सुखाड़ और बाढ़ की मार से उबर नहीं सके, वहीं कुछ दिनों में फसल तैयारी क ी आस में बैठा किसानों को दाना तूफान की मार झेलनी पड़ी। बीते बुधवार की रात आई दाना तूफान से नगर पंचायत आलमनगर सहित खुरहान, बसनवाड़ा, बिषपट्टी, सिंहार, नरथुआ-भागीपुर, बड़गांव, इटहरी, कुंजौड़ी, गंगापुर, खापुर और किशनपुर-रतवारा पंचायत क्षेत्र में लगा धान का अधिकांश फसल नुकसान हो गया। मामले में बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दाना तूफान को लेकर विभाग की ओर से किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।