Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSerious Accident Bike Collides with Tractor in Alamnagar Three Injured

सड़क हादसा में तीन बाइक सवार जख्मी, सभी रेफर

आलमनगर में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना मंगलवार शाम को हुई जब बाइक सवार ट्रैक्टर से टकरा गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 15 Jan 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on

आलमनगर, एक संवाददाता। आलमनगर-खुरहान सड़क में जीरो माइल चौक और फौरसाही मोड़ के बीच बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया‌। सभी जख्मी को सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना मंगलवार की देर शाम करीब छह बजे की बताई गई। बताया गया कि बड़गांव पंचायत अंतर्गत टपुआ टोला वार्ड एक के लड्डू मंडल का पुत्र सन्नी कुमार (20), सन्नी का भतीजा व सुभाष मंडल का पुत्र मिठू कुमार (16) और सन्नी का जीजा खगड़िया दौरागाछी निवासी सत्तो मंडल का पुत्र संतोष मंडल (30) बाइक पर सवार होकर फौरसाही मोड़ के पास से गुजर रहा था। जहां सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गया। जिसमें तीनों बाइक सवार व्यक्ति का सिर, पैर आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि इस घटना में ट्रैक्टर भी सड़क किनारे खाई में पलट गया। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें