Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराSDM Reviews Correction Camp in Alamnagar 147 Cases Processed

परिमार्जन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

आलमनगर में अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने परिमार्जन शिविर का निरीक्षण किया। एक घंटे में 18 लोगों के मामलों का समाधान किया गया। एसडीएम ने लापरवाह राजस्व कर्मचारियों को चेतावनी दी और कहा कि शिकायत मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 26 Oct 2024 12:34 AM
share Share

आलमनगर, एक संवाददाता। परिमार्जन के लिए प्रखंड सभागार में लगाए गए शिविर का शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने सप्ताह भर से भटक रहे लोगों के परिमार्जन की समस्याओं का निष्पादन कराया। एसडीएम की मौजूदगी में 18 लोगों के परिमार्जन की समस्या करीब एक घंटे में निष्पादित कराया गया। अनुमंडल पदा धिकारी ने लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी को कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम ने कहा कि परिमार्जन के लिए लोगों को परेशान करने की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रखंड सभागार में लगने वाले शिविर में अभी तक करीब साढे नौ सौ लोगों का परिमार्जन कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे से शाम करीब पांच बजे तक 147 लोगों का परिमार्जन किया गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी संजय सिंह, अमरनाथ रजक, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, श्रीराम बैठा, श्याम कुमार सहित अंचल कर्मी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें