Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSaraswati Puja Celebrations in Alamnagar Schools with Vedic Rituals

धूमधाम से मनाया गया माता सरस्वती की पूजा

आलमनगर में माता सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनाई गई। स्कूली बच्चे, अभिभावक और शिक्षक ने विद्या की देवी की प्रतिमा को वैदिक मंत्रों के साथ स्थापित किया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने धूप, दीप और निवेद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 4 Feb 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाया गया माता सरस्वती की पूजा

आलमनगर एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैरसरकारी स्कूल आदि जगहों पर धुमधाम से माता सरस्वती की पूजा अर्चना हुई। सोमवार को स्कूली बच्चे, अभिभावक और शिक्षक सात्विकता के साथ विद्या की देवी वीणा वादिनी माता सरस्वती की प्रतिमा को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित किया गया। प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु जन धूप, दीप, निवेद्य आदि का चढ़ावा कर पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के उपरांत छात्र, अभिभावक व शिक्षक अपने व अपने बच्चों को सद्मार्ग प्रसस्त करने की मन्नतें मांगी और परिवार व समाज की मंगल कामना को लेकर माता की आराधना किया। इस मौके पर तिलकपुर, आलमनगर सहित खुरहान, बसनवाड़ा, बड़गांव, खापुर, रतवारा, कपसिया, मुरौत, सोनामुखी, खावन, कुंजौड़ी, नरथुआ, भागीपुर, सिंहार आदि गांव में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा पाठ किया गया। सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें