Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSanjeev Shekhar Jha Takes Charge as First DSP in Singheshwar Police Line
पुलिस लाइन डीएसपी बने संजीव शेखर
मधेपुरा में संजीव शेखर झा को पुलिस लाईन सिंहेश्वर के डीएसपी पद पर तैनात किया गया। उन्होंने मंगलवार को अपना योगदान दिया और बताया कि यह पद पहली बार सृजित किया गया है। वे सभी सरकारी कार्यों का पालन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 1 Jan 2025 12:50 AM
मधेपुरा। पुलिस लाईन सिंहेश्वर के डीएसपी पद पर संजीव शेख्रर झा तैनात किए गए। श्री झा ने मंगलवार क ो अपना योगदान किया। नवपदास्थापित डीएसपी संजीव शेखर झा ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बताया कि सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन में पहली बार डीएसपी का पद सृजित किया गया, जिसमें वे पहली बार योगदान किए है। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमानुसार वे पुलिस लाइन का सभी कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।