Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRoad Safety Awareness Campaign Conducted in Madhepura Schools

छात्रों को यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक

मधेपुरा में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, जिला परिवहन विभाग ने छात्रों को वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 19 Jan 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा। सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन विभाग की टीम के द्वारा सिंहेश्वर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहरी और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरहा डंडारी के छात्र-छात्राओं को वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया। सुरक्षित ड्राईिंवग के नियम, दुर्घटना के मुख्य कारण, वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियां, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने को महत्वपूर्ण बताया। तेज गति से वाहन चलाने के नुकसान, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन करने, सड़क पर पैदल चलने वालों द्वारा यातायात नियम अनुपालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में बताया गया। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने आदि विषयों पर जानकारी दी गयी और पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके अलावा विभागीय निदेशानुसार विभिन्न चौक-चौराहों पर बाइक चालकों का हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट की जांच की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें