Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRoad Accident Near Ladhma Canal Bridge Injures Uncle and Nephew in Alamnagar

आलमनगर: सड़क हादसे में चाचा-भतीजा जख्मी, भर्ती

आलमनगर में लदमा नहर पुल के पास एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार शाम की है, जब वे धनतेरस पर नई बाइक खरीदकर लौट रहे थे। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 30 Oct 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

आलमनगर। आलमनगर बाजार के मुख्य सड़क में लदमा नहर पुल के पास सड़क हादसे में चाचा-भतीजा जख्मी हो गया। दोनों जख्मी व्यक्ति को स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराते हुए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार के देर शाम की बताई गई। बताया गया कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा पंचायत अंतर्गत औराई टोला वार्ड 12 निवासी लक्ष्मण मंडल और उसका चाचा प्रकाश मंडल धनतेरस को लेकर नया बाइक खरीद कर घर जा रहा था। जहां जाने के दौरान लदमा नहर पुल के पास अचानक हनुमान मंदिर के पास खड़ी समान लदा ओमनी कार पर सवार चालकों ने स्टार्ट कर चलने लगा। जहां सामने से आ रही उक्त दोनों बाइक सवार व्यक्ति को कुचलते हुए आगे बढ़ा और अन्य एक बाइक और एक साइकिल को कुचलते हुए बंद हो गया। जहां स्थानीय लोगों की मदद से जो दोनों जख्मी व्यक्ति को स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया गया और परिजन के आने के बाद दोनों जख्मी को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अपहरण मामले में उलझे रहने के कारण सड़क हादसे का कोई जानकारी नहीं मिल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें