Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराRestoration of Bhagwati Temple in Defra Village Sparks Festive Atmosphere and Rituals

मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धापूर्ण माहौल

ग्वालपाड़ा के डेफरा गांव में भगवती मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में गांव की महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए। अरार घाट से जल भरकर मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 23 Nov 2024 01:47 AM
share Share

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के डेफरा गांव स्थित भगवती मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण - प्रतिष्ठा को लेकर गांव में श्रद्धापूर्ण माहौल देखा जा रहा है। अहले सुबह बाजे - गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं के अलावा गांव के बड़े - बुजुर्ग भी शामिल थे। अरार घाट में सुरसर नदी से जल भरने के बाद वापस मंदिर परिसर में यात्रा संपन्न हो गया। उसके बाद वैदिक मंत्रों के सहारे मंदिर में प्राण - प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान भजन - कीर्तन का सिलसिला भी जारी रहा। ग्रामीण अरविंद सिंह, जागो सिंह, राधे सिंह, जितेंद्र सिंह, खख़ौरी सिंह, मनोज सिंह, बिगन सिंह, सूर्यबली सिंह, तपेश सिंह, रणविजय चौधरी, लव कुमार और कुमार पंकज ने बताया कि भगवती मंदिर में नवरात्रा के अवसर पर देवी - देवताओं की आकर्षक प्रतिमा बना कर पूजा - अर्चना की जाती है। पूर्वजों के जमाने से यह परिपाटी चली आ रही है। गांव में कोई भी मांगलिक कार्य भगवती मंदिर में पूजा के बाद ही संपन्न होता है। धीरे - धीरे मंदिर जर्जर हो गया था। नौकरी - पेशा के सिलसिले में बाहर प्रवास कर रहे ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर मंदिर को नवीन स्वरूप प्रदान कर दिया। प्राण - प्रतिष्ठा को लेकर गांव में उत्सवी माहौल देखा गया।

फोटो कैप्शन - प्राण - प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकालते ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें