स्नातक परीक्षा नहीं होने से छात्रों में नाराजगी
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन, टू और थ्री की परीक्षा नहीं होने से छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। विवि में पार्ट वन, टू और थ्री 2019 की परीक्षा जनवरी-फरवरी में ही कराने की घोषणा की...
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन, टू और थ्री की परीक्षा नहीं होने से छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। विवि में पार्ट वन, टू और थ्री 2019 की परीक्षा जनवरी-फरवरी में ही कराने की घोषणा की गयी थी। लेकिन इन छात्रों की परीक्षा तो दूर अब तक परीक्षा फॉर्म भी नहीं भराया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण विवि और कॉलेज में छुट्टी होने की वजह से परीक्षा फॉर्म नहीं भराया गया है। समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्रों का विलंब काफी विलंब हो चुका है। इस कारण स्नातक पार्ट थर्ड के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शामिल नहीं हो सके। परीक्षा विभाग के तरफ से फॉर्म भराई को लेकर कोई नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया गया है।
विभिन्न पार्ट के छात्रों ने कहा कि थर्ड पार्ट सत्र 2019-20 की परीक्षा नहीं होने से बीएनएमयू के 61 हजार स्टूडेंट्स को इस बार भी 66वीं कंबाइंड बीपीएससी का फॉर्म भरने से वंचित होना पड़ा है। 66 वीं बीपीएससी में ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2020 तक था।
सितम्बर 2020 महीने में बिहार दारोगा परीक्षा के फॉर्म भरने से यहां के स्टूडेंट्स को वंचित होना पड़ा है। छात्रों ने कहा कि भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन बिना देर किये स्नातक के तीनों खंडों का फॉर्म भराई का डेट छात्र हित मे अबिलम्ब जारी करें, अन्यथा इस बार भी पीजी सेशन 2020-22 का एडमिशन लेने में काफी देर हो जाएगी। वैसे भी पीजी सेशन लेट है।
बीएड इंट्रेंस टेस्ट 2021 भी टाइम पर आ जायेगा तो स्टूडेंट्स को दिक्कत हो जाएगा। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में जब जॉब के लिए कैम्पस सेलेक्शन नहीं होता है तो कम से कम स्टूडेंट्स को स्नातक, पीजी, बीसीए, बीबीए, सीएनडी आदि का डिग्री तो समय पर मिले, ताकि स्टूडेंट्स राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में निकली बहाली को समय पर भर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।