Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRepublic Day Celebrations in Alamnagar Flag Hoisting by Local Leaders

हषार्ेल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

आलमनगर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सांसद, प्रखंड प्रमुख और अन्य स्थानीय नेताओं ने झंडोत्तोलन किया। स्कूली बच्चों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 28 Jan 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
हषार्ेल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी आकर्षक झांकियों के साथ प्रभातफेरी निकाली। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने खुरहान के शिवानंद कांता कन्या उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जबकि प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख बचनी देवी, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद गुड़िया देवी, डॉ. सोना बाबू चौक बड़ी फटोरिया में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह, खुरहान पंचायत भवन में मुखिया मंजु देवी ने झंडोत्तोलन किया। आईवी में बीडीओ निशांत कुमार, राजस्व कचहरी में सीओ दिव्या कुमारी, व्यापार मंडल में अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सीएचसी में एमओआईसी डॉ. संतोष कुमार, पशु चिकित्सालय में डॉ. राहुल कुमार सिंह, थाना में एसएचओ अखिलेश कुमार, बीआरसी में बीईओ विजय कुमार, डीएबी स्कूल में निदेशक इं. नवीन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। खुरहान के आरकेजेएल डिग्री कॉलेज में प्राचार्य सुनीता कुमारी, आरकेजेएल इंटर कॉलेज में प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह, एसएनपी प्लस टू स्कूल में एचएम कुंदन कुमार, उत्क्र. मध्य विद्यालय (पश्चिम) में पूर्व एचएम अच्युतानंद सिंह ने झंडोत्तोलन कर सलामी दिया। विभिन्न पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, विकास सिंह, अवधेश मंडल, सुमित सिंह ने झंडोत्तोलन किया। वहीं बीडीओ निशांत कुमार व अन्य अधिकारियों ने नरथुआ में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी स्व. परमेश्वरी यादव की धर्मपत्नी राधा देवी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

फोटो कैप्शन

1,2. आलमनगर नगर पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करती मुख्य पार्षद गुड़िया देवी, अन्य अधिकारी व पार्षद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें