Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRailway Team Inspects Rack Point Construction Near Muruliganj Station

रैक प्वाइंट का निर्माण शुरू होने की बढ़ी उम्मीद

मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के पास रैक प्वाइंट निर्माण के लिए समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने रविवार को निरीक्षण किया। अगले छह महीनों में कार्य शुरू होने की संभावना है, जिससे क्षेत्र के मक्का किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 12 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
रैक प्वाइंट का निर्माण शुरू होने की बढ़ी उम्मीद

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों की टीम ने मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के पास रैक प्वाइंट नर्मिाण के लिए की रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। मुरलीगंज में छह माह के अंदर रैक प्वाइंट नर्मिाण कार्य शुरू होने की संभावना जतायी गयी। टीआई प्लानिंग अशोक कुमार ने रैक प्वाइंट नर्मिाण से जुड़े सभी बन्दिुओं की जांच की। उनके साथ सेक्शनल टीई संजीव मणि चौधरी भी मौजूद रहे। समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय से पहुंचे टीआई प्लानिंग अशोक कुमार ने बताया कि डीआरएम के आदेश पर मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने के लिए जांच की गई है। रैक प्वाइंट नर्मिाण से जुड़े सभी बन्दिुओं पर जांच की गयी।

प्लेटफॉर्म संख्या दो के उत्तर दिशा में जमीन को चन्हिति की गयी है। रैक प्वाइंट नर्मिाण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। टफॉर्म दो के उत्तर दिशा में दो गुड्स लाइन और 25 मीटर का कॉमन वाल्फ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेक्शनल टीई, आईएडब्लू और पीडब्ल्यूआई को आगे जांच कर डिविजनल को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उसके रैक प्वाइंट नर्मिाण के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले छह माह के अंदर रैक प्वाइंट नर्मिाण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इससे मक्का की खेती कर रहे किसानों को काफी फायदा होगा। क्षेत्र के किसान अधिक मात्रा में मक्का की खेती करते हैं। रैक प्वाइंट बनने से किसान मक्का का लोडिंग मुरलीगंज से हीं कर सकेंगे। इससे रेलवे को भी अच्छा फायदा होगा। मालूम हो कि पिछले दिनों रेल संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा विभन्नि मांगो को लेकर धरना दिया गया था। उसके बाद मुरलीगंज पहुंचे डीआरएम को भी मांग पत्र सौंपा गया था। हालांकि उन मांगो में रैक प्वाइंट का मुद्दा भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें