सत्संग महाधिवेशन के आयोजन को लेकर बैठक
गम्हरिया में अखिल भारतीय सत्संग महाधिवेशन के आयोजन के लिए एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यवस्थापक संजीवानंद बाबा की अध्यक्षता में खर्च और आर्थिक सहयोग पर चर्चा हुई। संत हंसराज बाबा ने...
गम्हरिया। अखिल भारतीय सत्संग महाधिवेशन के आयोजन को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि संतसेवी अवतरण भूमि कायस्थ टोला वार्ड 9 सत्संग आश्रम परिसर में सार्वजनिक बैठक बुलायी गयी। आश्रम के व्यवस्थापक संजीवानंद बाबा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी अखिल भारतीय सत्संग महाधिवेशन के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया गया। सतगुरु महर्षि संतसेवी जी की स्तुति के साथ बैठक प्रारंभ किया गया। बैठक में कैलाश आनंद बाबा ने कहा कि अखिल भारतीय सत्संग महाधिवेशन के आयोजन पर बड़े पैमाने पर खर्च होगा। इसके लिए बैठक में उपस्थित सत्संग प्रेमी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग आर्थिक सहयोग देकर सहयोग पंजी में अपना अपना नाम दर्ज कराएं। आश्रम के संत हंसराज बाबा ने कहा कि अखिल भारतीय सत्संग महाधिवेशन की स्वीकृति के लिए 11 सदस्यीय संत के दल को अखिल भारतीय सत्संग महासभा के पास जाकर अर्जी लगानी पड़ती है। बैठक में शत्रुघन यादव, जागेश्वर बाबू ,बीरेन्द्र बाबू , प्रमुख शशि कुमार, अधिवक्ता नरेश वर्मा ने भी महाधिवेशन को लेकर अपने विचार रखे। बैठक में सरपंच अनिल सिंह, मुरली भगत, राजकिशोर यादव, राजेंद्र भगत, उपेंद्र दास, पंकज वर्मा, हरेराम यादव, प्रकाश लाल दास, अरविंद कुमार प्रभाकर आदि सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।