Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsProtests Erupt in Murli Ganj Over Lack of Water Spraying on NH 107 Construction

सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं करने से भड़का आक्रोश

मुरलीगंज में मधेपुरा एनएच 107 के निर्माण कार्य के दौरान रामपुर - मीरगंज के बीच पानी का नियमित छिड़काव नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। धूल के कारण दुर्घटनाएँ हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं करने से भड़का आक्रोश

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज - मधेपुरा एनएच 107 के निर्माण कार्य के दौरान रामपुर - मीरगंज बीच पानी का नियमित छिड़काव नहीं किए जाने से परेशान लोगों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि धूल उड़ने के कारण आएदिन दुर्घटना होती है। गुरुवार को दोपहर के वक्त मधेपुरा से जा रही पिकअप वैन ने ट्रक में टक्कर मार दी। धूल उड़ने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया है। उस पर निर्माण एजेंसी के द्वारा नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। धूल उड़ने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायत के बावजूद भी न तो सड़क बनाई जा रही है और न ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस कारण पूरे दिन सड़क किनारे बसे लोगों को धूल फांकने को विवश होना पड़ता है। इससे लोग बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। लोगों ने सड़क जाम कर पानी का नियमित छिड़काव करने की मांग की। सड़क जाम किए जाने के कारण मैट्रिक के परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे बाद स्वयं ही सड़क पर आवागमन बहाल कर दिया। सीओ किसलय कुमार ने बताया कि सड़क जाम की सूचना मिली थी। तत्काल एनएच के संबंधित पदाधिकारी से बात की गई। उन्हें नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें