बीपीएससी पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर घैलाढ बाजार रहा बंद
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी...
घैलाढ़ संवाद सूत्र । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया l इस बीच, कार्यकर्ता बिलटू यादव व रोशन कुमार यादव ने कहा कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रविवार को बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले हम सभी कार्यकर्ताओं सुबह सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं l इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करें और फिर से परीक्षा लें l प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।