बीएनएमयू में 18 फरवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 18 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है। कुलपति प्रो. बीएस झा ने कई समितियों का गठन किया है। टॉपरों को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र दिए...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 18 फरवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है। कुलपति प्रो. बीएस झा ने दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कई कमेटी का गठन किया है। कुलपति ने कहा कि जिन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वे उसे पूरी निष्ठा के साथ सम्पन्न करें। दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले उपाधि प्रमाण पत्र आदि के लिए दीक्षांत में निर्धारित किए गए सत्रों के सफल छात्रों की सूची खासकर सभी विभागों के टॉपरों की सूची एकत्रित करने का निर्देश दिया है। अपने विषय के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार बी एन एम यू के टॉपरों को गोल्ड मेडल के साथ एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जो इससे पहले के दीक्षांत समारोह में छात्रों को नहीं दिया गया था। कुलपति प्रो. झा ने बताया कि गोल्ड मेडल से संबंधित प्रमाण पत्र नहीं रहने से टॉपरों को उसका लाभ नहीं मिल पाता है। इसी लिए टॉपर को बार कोडिंग युक्त प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद पता चलेगा कि कितने छात्रों को गोल्ड मेडल और कितने को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय में काउंटर बनाया गया है।
पिछले दीक्षांत के गोल्ड मेडल में जंग लगने की मिली रही शिकायत: बी एन एम यू में 2023 में आयोजित दीक्षांत समारोह में कई टॉपरों के गोल्ड मेडल में जंग लगने से छात्रों में नाराजगी व्याप्त है। बताया जा रहा है कि सिल्वर में गोल्ड का पानी चढ़ाया हुआ मेडल दिया जाता है जबकि उसमें सिल्वर के बदले पीतल या अन्य मेटल दे दिया जाता है। जबकि बिल सिल्वर के अनुसार बनाया जाता है।
बनाए गए कई कमेटी: बी एन एम यू में 18 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए कुलपति प्रो. बी एस झा की अध्यक्षता में कई कमेटी का गठन किया गया है। अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष कुलपति प्रो. बी एस झा बनाए गए हैं। जबकि सदस्य के रूप में वित्त परामर्शी चतुर किस्कू, डी एस डब्लू डॉ. अशोक कुमार सिंह, डीन प्रो. राजीव कुमार मल्लिक, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रो. एम आई रहमान, प्रो. नरेश कुमार, कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय, प्रॉक्टर डॉ. बिमल सागर सहित 23 शिक्षक और कर्मचारी शामिल हैं। अनुश्रवण समिति में डॉ. अशोक कुमार सिंह को अनुश्रवण और प्रमाण पत्र तैयारी का संयोजक बनाया गया है। जबकि परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव को कार्यक्रम प्रबंधन का संयोजक, डॉ. दीपक कुमार गुप्ता को सह संयोजक बनाया गया है। एम आई रहमान को स्वागत, परिधान पहनवा समिति का संयोजक और प्रफुल्ल कुमार को सह संयोजक बनाया गया है। सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम को अतिथि सत्कार भोजन समिति का संयोजक बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।