बाब सिंहेश्वर नाथ मंदिर की व्यवस्था भी रहेगी दुरुस्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर जाने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम तरणजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया और सफाई के निर्देश दिए।...
सिंहेश्वर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर जाने की संभावनाओं को देखते हुए वहां भी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। डीएम तरणजोत सिंह एवं एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को मंदिर का निरीक्षण किया। डीएम ने मंदिर में साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिया। फिसलन भरे टाइल्स को देखते हुए डीएम ने उस पर कारपेट बिछाने की आवश्यकता जतायी। सीएम के आने से पूर्व मंदिर में गर्भ गृह से लेकर मुख्यगेट तक लाल कारपेट बिछाया जाएगा। मुख्यमंत्री के मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद आमलोगों के लिए मंदिर में पूजा पाठ बंद रहेगा। मंदिर परिसर से फुटकर दुकानों को खाली कराने का निर्देश दिया गया। मालूम हो मधेपुरा में रहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर पूजा करने के लिए जाते हैं। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिंहेश्वर मंदिर जाने का कार्यक्रम तय माना जा रहा है। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन सहित जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सिंहेश्वर नाथ मंदिर में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम लेकर मंदिर न्यास समिति से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मौके पर सदर एसडीएम सह मंदिर न्यास समिति के सचिव संतोष कुमार, एडीएम अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।