Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPreparation for BN Mandal University Convocation with Governor Arrival Mock Drill

मॉक ड्रिल से दीक्षांत समारोह का किया अभ्यास

बीएनएमयू में 19 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की आगमन को लेकर रविवार को विद्वत परिषद की शोभा यात्रा सहित मॉक ड्रिल किया गया। कुलसचिव प्रो. बिपिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 17 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल से दीक्षांत समारोह का किया अभ्यास

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बीएनएमयू में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार को विद्वत परिषद की शोभा यात्रा सहित दीक्षा स्थल पर जारी गाइड लाइन के अनुरूप मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल में सांकेतिक रूप से कुलाधिपति, मुख्य अतिथि सहित अन्य के विद्वत शोभा यात्रा का रेहलसियल किया गया। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष सहित अन्य ने गेस्ट हाउस से विद्वत शोभा यात्रा निकाल कर दीक्षा स्थल पर किसी कहां बैठना है। कार्यक्रम स्थल पर उन्हें कब क्या करना है इसकी जानकारी दी गई। कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है। रविवार को मॉक ड्रिल के माध्यम से सबों को जानकारी दी गई कि किसे क्या करना है। मॉक ड्रिल में डीन प्रो. आरके मल्लिक, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय, प्रो. राणा सुनील कुमार सिंह, प्रो. प्रज्ञा प्रसाद, प्रो. बिमला कुमारी, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. उमा शंकर चौधरी, प्रो. डीएन साह, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें