Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPreparation for 6th Convocation Ceremony at BNMU with Governor s Arrival

बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह की को लेकर आवेदकों का मॉक ड्रिल आज

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर प्रशासन सक्रिय है। एसडीएम और एएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 13 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बीएनएमयू में दीक्षांत समारोह की को लेकर आवेदकों का मॉक ड्रिल आज

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई है। राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय सहित जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। बुधवार को सदर एसडीएम संतोष कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने कुलपति प्रो. बीएस झा से उनके कर्यालय में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता की। बाद में कुलपति के साथ एसडीएम और एएसपी ने दीक्षांत स्थल और आसपास का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे व्यवस्था किंजनकारी लेते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर किसी तरह का व्यवधान न हो इसका ख्याल रखना है। कुलपति ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरूप बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बताया गया कि तीन सत्र के छात्रों को उपाधि और डिग्री वितरित होने के कारण आवेदकों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसी लिए महावीर दीक्षांत मंडप के अलावा बगल में भी पंडाल बनाने की बात कही गई। कुलपति प्रो. बीएस झा ने बताया कि जिला प्रशासन से विचार विमर्श के अनुसार ही व्यवस्था किया जाएगा। इसके बाद कुलपति ने आयोजन से जुड़े सदस्यों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय, प्रो. आरके मल्लिक, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. बिमल सागर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. प्रफुल्ल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

मॉक ड्रिल में आवेदकों को दिया जाएगा दिशा निर्देश: बीएनएमयू में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन और दीक्षा स्थल पर क्या करना है इससे संबंधित दिशा निर्देश दिया जाएगा। कुलपति डॉ. बीएस झा ने बताया कि बुधवार और शनिवार को 10.30 बजे से 2.30 बजे तक आवेदकों को मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंग वस्त्रम और एंट्री पास वितरित किया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारी और कर्मचारी को दायित्व सौंपा गया है। अंग वस्त्रम वितरण में डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. जैनेंद्र कुमार, डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. हरीश खंडेलवाल, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। जबकि मॉक ड्रिल के लिए डॉ. अबुल फजल, डॉ. प्रफुल्ल कुमार सहित अन्य को दायित्व सौंपा गया है।

प्रो. अभय कुमार सिंह रहेंगे मुख्य अतिथि: बीएनएमयू में आयोजित दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह रहेंगे। बीएनएमयू के कुलपति ने बताया कि प्रो

सिंह के आने की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए राज्य के सभी कुलपति, बीएनएमयू के सभी पूर्व कुलपति को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा बीएनएमयू के विद्वत परिषद के सदस्य, सीनेट और सिंडिकेट के सदस्य सहित अन्य शामिल होंगे। समारोह की सफलता के लिए बैठकों का दौर जारी है। विश्वविद्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अतिथियों के ठहरने के लिए सर्किट हाउस भी बुक कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस को अपडेट किया जा रहा है।

टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल: बीएनएमयू में 19 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में मास्टर डिग्री में टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। मास्टर डिग्री में पीजी, एमएड, एमएलआईएस के अलावा पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा अब सभी विभागों के टॉपरों और सफल छात्रों की सूची उपलब्ध जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि तीन सत्र में पीजी स्तर के सभी कोर्स के करीब 14 सौ छात्रों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि 70 टॉपरों में 60 टॉपरों ने आवेदन किया है। जारी सूची में तीन सत्र के करीब 60 टॉपरों का नाम शामिल है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एमए, एमएससी एमकॉम में कुल 1217 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि एमएलआईएस में 17, एमएड में 37 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पीएचडी की उपाधि के लिए 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

13 और 15 फरवरी को वितरित होगा अंगवस्त्रम :

बीएनएमयू मैं 19 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में उपाधि डिग्री प्राप्तकर्ताओं को विश्वविद्यालय द्वारा मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम और एंट्री पास दिया जाएगा। कुल सचिव डॉ. विपिन कुमार राय ने बताया कि छठे दीक्षांत समारोह जो की 19 फरवरी को आयोजित है उसमें सहभागिता के लिए आवेदन देने वाले छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्रम और एंट्री पास का वितरण तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम सत्र 2022-24 सहित पीएचडी के छात्रों को 13 फरवरी को ऑडिटोरियम में 10.30 बजे से 2.30 बजे तक अंगवस्त्रम और एंट्री पास दिया जाएगा। जबकि एमए, एमएससी, एमकॉम 2020-22 और 2021-23 सहित एमएड के 2021-23 और 2022 24, एमएलआईएस के 2022-23 और 2023-24 के छात्रों को 15 फरवरी को अंगवस्त्रम का वितरण ऑडिटोरियम में किया जाएगा। उन्होंने बताया की सामग्री प्राप्त करने के लिए आवेदित छात्रों का चालान की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। साथ ही उसी समय मॉक ड्रिल के माध्यम से डिग्री उपाधि प्राप्त कर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जाएगा।

कोट

दीक्षांत समारोह कुलाधिपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। विश्वविद्यालय पूरी मुस्तैदी से तैयारी कर रही है।

प्रो. बीएस झा, कुलपति, बीएनएमयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें