पारिवारिक विवाद में हुई थी गोपाल शर्मा की हत्या
आलमनगर में तीन दिनों में हुए दो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। गोपाल शर्मा की हत्या पारिवारिक विवाद और रामचंद्र मेहता की हत्या जमीन विवाद के कारण हुई थी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया...
पारिवारिक विवाद में हुई थी गोपाल शर्मा की हत्या भागीपुर में जमीन विवाद बताया गया है रामचंद्र मेहता की हत्या का कारण
तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया दोनों हत्याकांड का खुलासा
आलमनगर थाना क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर बदमाशों ने की थी दो लोगों की हत्या
आलमनगर, एक संवाददाता
थाना क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर हुए दो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अलग- अलग हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोपाल शर्मा हत्याकांड का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है जबकि रामचंद्र मेहता की हत्या का कारण जमीन विवाद बताया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि दीपावली की रात महदीपुर में गोपाल शर्मा की गोली मारकर हत्या मामले में उसके पुत्र रवि कुमार शर्मा के आवेदन पर केस दर्ज किया गया। मामले में गांव के ही अशोक शर्मा, अशोक शर्मा के पुत्र पुत्र अंगद शर्मा, अंजन शर्मा, सुबोध कुमार, अमोद कुमार शर्मा और उसकी पत्नी सुमन देवी व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया। एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार और पुलिस कर्मियों की टीम ने अंगद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक नवंबर की देर रात भागीपुर में रामचंद्र मेहता की गोली मारकर हत्या मामले में उसकी पत्नी किरण देवी के आवेदन पर गांव के ही संजीव कुमार मेहता, मुकेश कुमार मेहता, अवधेश मेहता और उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सुखासनी निवासी चंदन कुमार मेहता व अन्य को आरोपी बनाया गया है। एसडीपीओ द्वारा गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार मेहता और उसके पिता अवधेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार व मौजूद थे। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि दोनों हत्या मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
फोटो कैप्शन
1,2. गिरफ्तार हत्यारोपी के साथ रविवार को प्रेस वार्ता करके एसडीपीओ व एसएचओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।