पुलिस वाहन ठोकर लगने के बाद स्कर्पियों का खोला चक्का
मधेपुरा और सहरसा के बीच एक पुलिस गाड़ी को ठोकर मारकर भागने वाले स्कॉर्पियो को पुलिस ने पकड़ा। चालक ने गाड़ी छोड़कर भागने के बाद पुलिस ने गाड़ी के तीन चक्के खोल दिए। इस घटना पर बैजनाथपुर थानाध्यक्ष ने...
मधेपुरा/ सहरसा, हिटी। पुलिस की गस्ती गाड़ी में धक्का मारकर भागने वाले गाड़ी को खदेर कर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना ले जाने के बजाय गाड़ी चक्का खोल लिया। चर्चा है कि चक्का खोलकर लेकर पुलिस अपने साल ले गयी। स्कार्पियो सहरसा जिले के खजूरी गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर लगी है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिला के मिठाई पुलिस शिविर की गस्ती गाड़ी में सहरसा- मधेपुरा मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात मधेपुरा की तरफ से सहरसा की ओर जा रही एक स्कार्पियो से ठोकर लग गयी। ठोकर लगने के बाद स्कार्पियो लेकर चालक भागने लगा। स्कार्पियो का पीछा करते हुए मिठाई पुलिस करीब 10 किलोमीटर दूर बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव पहुंच गई। स्कार्पियो चालक पुलिस गाड़ी को नजदीक देख स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गया। भागने के दौरान ड्राइवर का मोबाइल फोन गाड़ी में ही छूट गया। मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया। बैजनाथपुर पुलिस को बुलाकर गाड़ी थाना ले जाने का प्रयास किया गया। गाड़ी ले जाने में कठिनाई हुई तो पुलिस ने आवेश में आकर स्कॉर्पियो का तीन चक्का ही खोल लिया।
इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि मामला मधेपुरा जिला के मिठाई पुलिस शिविर से जुड़ा है। बैजनाथपुर थाना से ममद मांगी गई थी। आगे की कार्रवाई मिठाई पुलिस द्वारा की जानी है। जबकि मिठाई पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस गाड़ी में स्कार्पियो से ठोकर लगी है। ठोकर लगने के बाद स्कार्पियों का पीछा करने और चाक्का खोलने की बात बेबुनियाद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।