कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
मुरलीगंज के रामपुर बलुवाहा घाट के पास पुलिस ने रात में दो युवकों को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष के अनुसार, युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोका गया। दोनों...
मुरलीगंज। थाना क्षेत्र के रामपुर बलुवाहा घाट के पास गुरुवार की देर रात पुलिस ने दो युवक को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम रामपुर बलुवाहा नदी घाट के पास एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शंका होने पर पीछा कर उसे रोका गया। युवको की तलाशी ली गई। तलाशी में एक कट्टा तथा एक कारतूस बरामद किया गया। ब्युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अशोक मुखिया और रंजीत मुखिया के रूप में की गयी। दोनों युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।